नमस्ते दोस्तों हमारे इस Online Blog में आपका स्वागत है। दोस्तों जब कभी भी आप अपने SIM को किसी दूसरे कंपनी Opreator पर चेंज करना चाहते हैं। तब आपने MNP का नाम जरूर सुना होगा । या दोस्तों आप किसी भी Telecom, SIM याा ISP Company का Online Recharge करते हैं. या SIM Activate करते हैं. तब उसमें आपने MNP शब्द या MNP Recharge एक Option जरूर सुना ही होगा दोस्तों ऐसे में क्या आपको पता है ? कि इसका पूरा नाम क्या होता है। MNP Full Form in Hindi यदि नहीं पता तो घबराने की कोई बात नहीं आज इस Post में हम इसी के बारे में जानेंगे। यदि आप जानना चाहते हैं. तो हमारे इस Post को अंत तक जरूर पढ़ें !..
MNP का Full Form क्या हैं ?
MNP वह सेवा है. जिसके द्वारा उपभोक्ताओं को अपना मोबाइल नम्बर बदले बिना सेवा प्रदाता कम्पनी बदलने की सुविधा मिलती है । इस पूरी प्रोसेसिंग को हम MNP कहते है. जिसका Full Form Mobile Number Portability होती है |यानी की इस पूरे Process में केवल आपका सिम Provider [ISP] कंपनी ही Change होगी. आपका Mobile नंबर वही रहता है. इस प्रक्रिया को हम PORT भी कहतें हैं. भारत में यह सेवा 20 जनवरी 2011 को लागू की गई थी । इससे पूर्व छोटे स्तर पर भारत में यह सेवा सबसे पहले हरियाणा राज्य से आरम्भ हुई थी । किसी भी SIM को PORT करने के लिए आपको आपका सिम का पिछला Ativation 90 दिन पूरा होना चाहिए. इसका मतलब ये हैं. की आप 90 दिन के अंतराल में आप अपना सिम किसी भी कंपनी में Change (बदल) कर सकते हैं.
By. Full-Former 👉 इसे भी पढ़ें !..
Massage (संदेश) : MNP Full Form in Hindi URL का Full Form (फुल फॉर्म) क्या है ? (MNP-ka-full-form-kya-hai) ( What is MNP Full Form in Hindi ) ? हम उम्मीद करते हैं, की इसके बारे में आपको सही जानकारी अब हो गई होगी | इस Artical में हम इसी के बारे में Full Form की जानकारी Hindi भाषा में दी है, जो आपको जरुर पसंद आया होगा | यदि आपको इस Artical MNP Full Form in Hindi से कुछ सिखने को मिला हो और आपको पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों को जरुर Share करे !..
इसे भी पढ़े :-
0 Comments
Thanks For Reading Our Blog !..